जानिए मोटोरोला के नए स्मार्टफोन मोटो e32 (Know About Motorola Moto E32) के कीमत और स्पेसिफिकेशन
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Motorola ( मोटोरोला) के नए स्मार्टफोन Moto E32 (Know About Motorola Moto E32) के बारे में जो Motorola ने कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन कम बजट और अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। तो अब हम इसी फोन की कीमत क्या होगी और क्या स्पेसिफकेशन होगी इसके बारे में बात करेंगे।
Camera Setup (कैमरा सेट-अप )
हम Motorola के कैमरे की बात करे तो Motorola ने इस मॉडल ने डुअल कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा और साथ ही फ्लैश LED लाइट भी देखने को मिलेगा । रियर कैमरा से फुल HD 1080p (@30fps) की वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा मिल जाएगी। कैमरे में पोट्रेट, नाईट विज़न, ब्यूटी फेस, HDR जैसे खास फंक्शन देखने को मिलते है।
Read More – Google Pixel 7 and 7 Pro
मोटो E32 की Display
Motorola के इस मॉडल में हमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले पेनल देखने को मिलेगा। जहा पर HD + (1600 × 720 ) पिक्सेल का रिजॉल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। 90Hz रिफ्रेश रेट का उपयोग करके हम अपने फोन के ऐप्स और साइट्स के बीच स्वाइप या स्विच कर सकते है। एक बेहतरीन स्मार्ट स्क्रीन का अनुभव देखने को मिलेगा ।
Battery and Processor – Know About Motorola Moto E32
मोटो e32 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप और 10W का यूएसबी चार्जर बॉक्स में मिल जायेगा। 5000mAH की बैटरी किसी भी यूजर के लिए पूरे दिन के लिए काफी उपयोगी होगा। मोटो e32 में Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्टॉक एंड्राइड का एक्सपीरिएंस देखने को मिल जाता है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB ROM का स्टोरेज मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G37 का ओक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। जिसमे 2.3GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड और 1.8GHz का सेकेंडरी क्लॉक स्पीड मिल जाता है।
Connectivity (कनेक्टिविटी)
Moto e32 के कनेक्टिविटी की बात करे तो इस डिवाइस में हमें 3 स्लॉट दिया गया है जिसमें से दो स्लॉट में सिम कार्ड और तीसरे स्लॉट में 1 टेराबाइट तक का मेमोरी कार्ड के लिए उपयोग कर सकते है। साथ ही में wifi कनेक्शन 802.11 , ब्लूटूथ कनेक्शन 5.0 , GPS, सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक का भी सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन में 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिलेगा।
Design, Colour and Price – Know About Motorola Moto E32
Moto e32 हमें दो बेहतरीन कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक कलर में देखने को मिलेगा । आपको स्पिल और स्प्लैश प्रूफ से सुरक्षित रखने के लिए IP 52 की रेटिंग दी गयी है। यह फोन की डिजाइन स्लिम, फैशनेबल और टिकाऊ है। इसकी डिजाइन आप सभी को बहुत पसंद आएगा। Moto e32 का यह मॉडल अगर आप सभी को बेहद पसंद आया हो तो आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है, इसकी प्राइस 10499 से शुरुआत होती है। इस प्राइस के हिसाब से ये फोन बेस्ट फोन हो सकता है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑफर का बेनिफिट लेके इस फ़ोन को 10000 रु के अंदर खरीदा जा सकता है।
Read also – Motorola G72
One comment